बसना

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 21 दिन के बच्चे की आंत का सफल ऑपरेशन, ऐसे की डॉक्टरों ने सफल,,,,,,,,,,देखे वीडियो

बसना: 21 दिन के बच्चे को हो रही थी लगातार उल्टी बड़े हॉस्पिटल में दिखाने के बाद बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था जब बच्चे को अग्रवाल नर्सिंग होम लाए जहाँ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने देखा कि बच्चे के अथड़ी में दूध नहीं जा रहा था तब डॉ.अमित अग्रवाल की निगरानी में रायपुर से डॉक्टर बुलाकर सफल ऑपरेशन किया गया.

जानकारी के मुताबिक बसना ब्लॉक के ग्राम संतपाली के रहने वाले के बेटे का जन्म 1 महीने पहले हुआ था जन्म के बाद से ही बच्चा मां का दूध हजम नहीं कर पा रहा था उन्होंने इस बारे में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल को बच्चे को दिखाया डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने की सलाह दी आपको बतादे इतने छोटे बच्चे की इस तरह की सर्जरी बड़े-बड़े शहरों में संभव थी लेकिन अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक जनरल सर्जन डॉ.एन.के ने सर्जरी करने की ठान ली.

बच्चा रायपुर एम्स में भर्ती था वहां बच्चे को लगातार उल्टी हो रही थी रायपुर से रिफर कर बसना अग्रवाल नर्सिंग होम लाये जहाँ जाँच में पाया गया की बच्चे के आंत में conginitar hyper tropic pyloric stenosis (जन्मजात हाइपरट्रॉफिक पाइलोरिक स्टेनोसिस) नाम बीमारी था तत्काल बच्चों के सर्जन डॉ. रितेश रंजन,शिशु रोग विषेशज्ञ डॉ.अमित अग्रवाल ,एनएसथीसिया, विलास नाड़वाले एवं डॉक्टरों की टीम ने पैलोरोटॉमी कर सफल ऑपरेशन किया गया.

अब यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया की ऐसी बीमारी बहुत होती है ऐसे बच्चे की जान जा सकती है इसलिए परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत होती है यह समय पर सर्जरी करवानी चाहिए।

Back to top button