अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 03 व्यक्ति को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

जप्त संपत्ति – 02 नग प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई शुद्ध मादक पदार्थ गांजा 10-10 किलोग्राम जुमला 20 किलोग्राम कीमती 04 लाख रूपये 02. घटना में प्रयुक्त मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 कीमती 01 लाख रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 किमती 04 लाख रूपये 03. 06 नग टच स्क्रीन मोबाईल जुमला कीमती 30,000 रूपये 04. नगदी रकम 3950 रूपये कुल जुमला सम्पत्ति 9,33,950 रूपये ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है कि दिनांक 09-02-2023 को थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 से सरायपाली की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है
कि सूचना पर एनएच 53 अम्बेडर चौक में नाकाबंदी करते खड़े थे कि कुछ ही समय में सामने से मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 आ रहा था जिसे हमराह स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किए तो वाहन मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि साहू पिता टूनटून साहू उम्र 19 साल साकिन लाभांडी रायपुर तथा बगल सीट में बैठी महिला ने अपना नाम श्रीमती तारणी चौधरी पति लीलाधर चौधरी उम्र 32 साल साकिन मोहदा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग हाल सरोना थाना आमानाका रायपुर तथा वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित मोधानी पिता सुनील मेधानी उम्र 25 साल साकिन गुरूत्तेग महावीर नगर रायपुर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से 01. 02 नग प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई शुद्ध मादक पदार्थ गांजा 10-10 किलोग्राम जुमला 20 किलोग्राम कीमती 04 लाख रूपये 02. घटना में प्रयुक्त मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 कीमती 01लाख रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 किमती 04 लाख रूपये 03. 06 नग टच स्क्रीन मोबाईल जुमला कीमती 30,000 रूपये 04. नगदी रकम 3950 रूपये कुल जुमला 9,33,950 रूपये को जप्त कर आरोपीगण 01. रवि साहू पिता टूनटून साहू उम्र 19 साल साकिन लाभांडी रायपुर 02. श्रीमती तारणी चौधरी पति लीलाधर चौधरी उम्र 32 साल साकिन मोहदा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग हाल सरोना थाना आमानाका रायपुर 03. मोहित मोधानी पिता सुनील मेधानी उम्र 25 साल साकिन गुरूत्तेग महावीर नगर रायपुर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, उप निरीक्षक नसीम उद्दीन प्रभारी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, विरेन्द्र साहू, सूरज निराला, किशोर साहू, महिला आरक्षक प्रेमलता नाग द्वारा की गई।*