बसना/जगदीशपुर: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में महिला उन्नति मंच जगदीशपुर का सम्मान समारोह आयोजन सम्पन्न

बसना/जगदीशपुर। दिनांक 17 मार्च 2021 को के जे एम एस हायर सेकेंडरी स्कूल जगदीशपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन दुकलीबाई तांडी महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष छग के दिशा निर्देशन में उन्नति महिला मंच जगदीशपुर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषा पटेल अध्यक्षा जिला पंचायत महासमुंद एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती दुकलीबाई तांडी महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह सलूजा ,इस्तियाक खैरानी ,तौकीर दानी ,हेमसागर पटेल,नरेंद साव, सेवाशंकर अग्रवाल उपस्थित थे.
कार्यक्रम के सन्चालन व्यख्याता नम्रता बारीक ने किया।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पिरदा जर्रा,बामडाडीह,नरसिंगपुर ,रसोड़ा ,जगदीशपुर आदि अंचल से आये 45 स्व सहायता समूह की महिलाओं का उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त ग्राम के महिला स्वसहायता समूह एवं ग्रामवासी द्वारा मुख्य अतिथियों को अपने गांव की विभिन्न समस्याओ की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री सड़क निर्माण,स्कूल तक पहुंच मार्ग का निर्माण, कब्रिस्तान तक सड़क निर्माण और उसके चारों ओर सुरक्षा घेरा, नल जल योजना की सुविधा प्रत्येक वार्ड में गली लाइट, 2016 में शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा आवंटित राशि का हितग्राहियों को भुगतान करवाने, आवास योजना के तहत हितग्राहियों के अटके राशि का जल्द भुगतान करवाने, अस्पताल एवं यात्री प्रतीक्षालय के सम्मुख सुलभ शौचालय निर्माण करवाने जगदीशपुर एवं आसपास के गांव में निर्भीक रूप से शराब एवं गांजा का बिक्री एवं सेवन करने पर अंकुश लगाने एवं नशा मुक्त करवाने के लिए समस्त ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि को ज्ञापन सौंपा।रोशना डेविड चंचला ने इस सफल कार्यकम पर समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किये।