बसना/सिघनपुर : शबरी मेला महोत्सव में सवरा समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन

बसना: शबरी मेला महोत्सव के पावन अवसर में छत्तीसगढ़ सवरा के केंद्र मुख्यायल सिंघनपुर में सवरा समाज के महिला प्रभाग द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 70 से भी ज्यादा युवक-युवतियों ने भाग लिए यह कार्यक्रम सवरा समाज द्वारा प्रांतीय स्तर में तथा समाज मे पहली हुआ इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज मे कॉफी हर्ष देखा गया इस मंच के माध्यम से समाज में युवक युवतियों के परिचय होने से एक दूसरे की जानकारी व शादी बिहा करने हेतु वर वधु खोजने हेतु आसानी होगी तथा समाज में एकता और भाईचारा बनी रहेगी समाज में परिवर्तन लाने व वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देवी माता शबरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की सुरूआत की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सवरा समाज प्रांताध्यक्ष पी एल सिदार जी प्रशासनिक सलाहकार फणींद्र भोई संरक्षक जयदेव भोई महिला प्रभाग अध्यक्ष डॉ संध्या भोई उपाध्यक्ष चंद्रकांति श्रीमती संध्या भोई सचिव बनमोती भोई कार्यक्रम संचालक कोषाध्यक्ष राजकुमारी रावल बृषकेतू भोई डॉ बीआर मलिक युराज रावल डॉ हेमन्त कौशिक शौकीलाल भोई चिंतामणि विराट भोई मधुसूदन भोई डॉ रमाकांत हो गई पुजारी अलेख भोई उजल राजहंस जदुमणि बाघ दिलीप भाई चेतन बहू अनिल नाग हरिशंकर राजहंस परम विशाल सुरेश मलिक दीपक बाघ रघुनाथ भोई सालिकराम भोई एवम समाज के सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवम सदस्य गण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में ओडिसा के समाज प्रमुख व बसना थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर भी उपस्थित हुई कार्यक्रम में समाज की ओर से छोटी बच्ची रितिका भोई ने माता शबरी का व नेहा ने राम व मिष्टि ने लक्मन का रूप धारण कर सुंदर डांस किया सिंघनपुर में शबरी मेला विराट धनुयात्रा मीना बाजार महोत्सव कार्यक्रम 31 जनवरी से 9 फरवरी 2023 तक चलेगा प्रतिदिन माता शबरी की पूजा आराधना एवं दोपहर एवं संध्या को भंडारे का आयोजन समाज द्वारा किया जाता है तथा रात्रि में भजन कीर्तन कंस दरबार का आयोजन होता है उक्त जानकारी छ ग सवरा समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी तपन भोई ने दी जानकारी