बसना
9 फरवरी से 16 फरवरी तक गढ़फुलझर बसना के द्वारा होने वाले राम कथा भक्ति सत्संग का संरक्षक डॉ. एन.के अग्रवाल ने लिया तैयारियों का जाएजा

बसना: श्री विशाल रूद्र महायज्ञ तथा श्री राम कथा भक्ति सत्संग 9 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा आयोजन, सत्संग समिति के संरक्षक एवं अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ. एन.के अग्रवाल ने लिया तैयारियों का जाएजा.
गढ़फुलझर बसना के द्वारा राम कथा भक्ति सत्संग होने वाली श्री विशाल रूद्र महायज्ञ तथा श्री राम कथा भक्ति सत्संग का आयोजन के समिति के प्रमुख जनों के साथ स्थलीय निरीक्षण किये.
गौरतलब है यह विशाल रूद्र महायज्ञ वृंदावन के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न किया जाएगा, तथा कथा वाचक राष्ट्रीय संत श्री राजीव नयन जी महाराज तथा भजन संकीर्तन सम्राट श्री संजीव नयन जी महाराज रहेंगे। इस मौके पर वृंदावती सोमनाथ पांडे,जीतेन्द्र त्रिपाठी,नवीन साव,भरत राजपूत साथ ही समिति के सदस्यों उपस्थित रहें।