बसना/सिंघनपुर: शबरी मेला महोत्सव में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य भाजपा नेता डॉ. एन.के.अग्रवाल

बसना/सिंघनपुर: शबरी मेला महोत्सव के पावन अवसर में छत्तीसगढ़ सवरा के केंद्र मुख्यायल सिंघनपुर में सवरा समाज व ग्रामवासियों के द्वारा माता शबरी मेला महोत्सव का आयोजन किया गया।
जहां मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के बसना संचालक भाजपा नेता डॉ. एन.के.अग्रवाल शामिल होकर माता शबरी व प्रभु श्रीराम जी की पूजन कर समस्त ग्रामवासियों की खुशहाली व सुखमय जीवन की कामना की। इसके पूर्व संवरा समाज सदस्यों सहित ग्रामवासियों ने भागवत किर्तन के साथ फुलमाला पहनाकर डॉ.एन.के.अग्रवाल एवं उनके साथ आये अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान समाज प्रमुख एवं कार्यक्रम आयोजक समिति के द्वारा डॉ. एन.के.अग्रवाल को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस भव्य महोत्सव में कंस दरबार में मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।
डॉ. एन.के.अग्रवाल ने सभी को शबरी मेला महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा जिस प्रकार से सावन माह को भगवान शंकर के भक्ति के लिए पवित्र माह माना जाता है। ठीक उसी प्रकार माघ के माह को माता शबरी एवं प्रभु श्रीराम जी के भक्ति के लिए पवित्र माह माना जाता है। क्योंकि इसी माघ माह के दौरान प्रभु श्रीराम जी माता शबरी के कुटिया में आकर उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उनके जुठे बेर खाये थे। कहने का तात्पर्य यह है कि सच्चे मन से, मन वचन और कर्म से भगवान के लिए भक्ति भाव का होना जरूरी है। तभी जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली और मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष माधव साव, मिडिया प्रभारी नवीन साव, जनपद सदस्य मिठ्ठू अग्रवाल,बलबसपुर सरपंच तपन भोई सहित समस्त ग्रामवासी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।