अपराधबसना

बसना: उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति द्वारा ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध 20 किलो गांजा परिवहन करते बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बसना: दिनांक 21.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर उत्तरप्रदेश राज्य ला रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के परसकोल चौक में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपीगण 1. अभिषेक सिंह गौतम पिता राजेंद्र सिंह गौतम उम्र 27 साल वार्ड नंबर 8 नगर पंचायत हथगांव थाना हथगांव जिला फतेहपुर उ0प्र0 2. शुभम पाल पिता रोशन पाल उम्र 21 वर्ष ग्राम विछहर थाना हथगांव जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से अवैध गांजा परिवहन करते

1. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 20 किलोग्राम, कीमती 400000 रुपए 02. एक काले रंग की हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक UP 71 AL 0745 कीमती करीबन 40000 रूपये चेचिस नंबर MBLHAW03JK4A09222 तथा इंजन नंबर HA11ENK4A17786 है। नगदी रकम 350 रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये जुमला कीमती 446350 रुपए को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, उप निरी0 जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि दुलार सिंह यादव, सुशील शर्मा, प्र0आर0 संतोष यादव, मानसिंग साहू आर0 आर0 सूरज निराला, हरिशंकर साहू , छत्रपाल पटेल, किशोर साहू, खगेश ध्रुव हरिश साहू द्वारा की गयी ।

Back to top button
error: Content is protected !!