खट्टी में, नेहरू युवा केंद्र अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

दिनांक 30/01/2023 को ग्राम खट्टी में, नेहरू युवा केंद्र जिला महासमुंद के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस का कार्यक्रम मनाया गया,जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार रात्रे तथा युवा अध्यक्ष भागीरथी मेहरा और विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जीवनी कथा, और अहिंसा तथा सत्य के मार्ग पर चलने के लिए, विद्यार्थियों को मार्गदर्शीत किया गया,
साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे ग्राम खट्टी के मुख्य अतिथि के उपलक्ष्य में सरपंच श्री डा.दूजराम साहू,तथा प्राथमिक शाला समिति खट्टी के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,श्री विनय साहू उपस्थित रहे।। विद्यालय के प्राचार्य श्री मान शशी कुमार साहू सर और व्याख्याता श्रीमान केवल राम साहू, श्री हितेंद्र साहू सर, श्री भागवत पटेल,श्री मति आई चंद्राकर मैडम,श्रीमती निर्मलकर मैडम,श्री मति मनीषा परोहा और विद्यालय के समस्त विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।