बसना
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कान के परदे के छेद का हुआ सफल ऑपरेशन

सरायपाली ब्लॉक कुसमीसरार निवासी का कान में छेद हो गया था उसे अग्रवाल नर्सिंग होम लाया गया डॉक्टरों ने देखा कि कान के परदे में छेद हो गया है जिसे डॉ. सतीश राठी द्वारा टिमपेनोप्लास्टी कर पर्दे के छेद को ठीक किया गया.

आपको बतादे अग्रवाल होम में अब तक हो चुकी 50 से अधिक कान, नाक, गले से संबंधित ऑपरेशन जैसे कान के परदे , कान की तिरछी हड्डी, बड़े टॉन्सिल्स थायराइड, गले की कैंसर

नाक,कान गला सम्बंधित जैसे लगातार सर्दी खासी,कान से मवाद आना सुनने में कमी बहरापन,नाक का तिरछा हड्डी खराटे लेना,कान का बंद होना,टान्सिल एवं थायराइड में सूजन (घेंघा रोग ) कान के परदे का प्रत्यारोपण परामर्श एवं ऑपरेशन के लिए नाक,कान एवं गले के विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है