छत्तीसगढ़
कुम्हडई कला तेल नदी में पुलिया निर्माण होने के बाद भी सीडी नहीं होने के कारण लोग को पानी लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद/देवभोग 06 अगस्त।शासन के आदेश अनुसार पुलिया निर्माण होने के बाद भी गांव के लोगों को सीडी नहीं होने के कारण चढ़ने उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मां बहन नदी से गंजी में पानी भर कर ऊपर चढ़ते हुए नज़र आते हैं, बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, बारिश के वजह से खेतों में पानी भर जाने से गांव के लोगो को और भी जादा दिक्कत हो रही है,चढ़ने उतरने में मां बहन लड़के बच्चें सभी को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।