बसना

बसना: क्रिकेट समापन कार्यक्रम में भदरपाली पहुंचे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ. एन. के. अग्रवाल

बसना। सुरंगी क्रिकेट कल्ब भदरपाली द्वारा पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ. एन. के. अग्रवाल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।

भदरपाली ग्राम के प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। डॉ. एन. के. अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। 

प्रतियोगिता के अंतिम दिवस मे कल क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम भदरपाली में देखने को मिला। फाइनल कुड़ेकेल विजेता टीम को 15 हजार तथा उपविजेता टीम को 7 हजार का पुरस्कार एवं ट्रॉफी दिया गया। तीसरा इनाम 4 हजार सिंघनपुर को मिला साथ ही चौथा पुरस्कार हजार भादरपाली को मिला। विजेता टीमों को डॉ. एन. के. अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया।

भदरपाली ग्राम के छोटे- छोटे नन्हे बच्चों ने डॉ. एन.के. अग्रवाल के लिए छीन के पत्तो से पुष्प बनाकर उन्हें भेंट किये.

इस अवसर शंकर लाल नाग , भुनेश्वर पटेल, कमलेश पटेल, संत लाल पटेल संजय पटेल, मनोज निषाद, राकेश प्रधान उपस्थित रहे।

Back to top button