बसना

2 साल के बच्चे ने खेलते खेलते धान को निगला अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी से निकाले धान ,बच्चा स्वस्थ

पिथौरा का रहनेवाला 2 वर्षीय देवीश पटेल ने खेल खेल में धान को निगल गया धान निगलने के बाद धान सांस नली में फस गया था उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रहा था। साथ ही उसे कंटिन्यू खासी भी आ रहा था परिजन ने उसे बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित अग्रवाल के पास ले गए।

डॉ. अमित अग्रवाल ने देवीश पटेल के गले को देखा तो पता चला की बच्चे के गले धान फसा है बच्चे के काफी परेशानी को देखते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित अग्रवाल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.जे. पी.बर्मन ने बच्चे के गले से ब्रोंकोस्कोपी कर गले से 3 धान के बीज को निकाले बच्चा तुरंत स्वस्थ हो गया और उसे कुछ ही घंटो में छुट्टी भी दे दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!