सरायपाली: देश के जाने माने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. डी के सतपथी ने भारती हॉस्पिटल में दिया मोटिवेशन स्पीच

सराईपाली: एल. एन. मेडिकल कॉलेज भोपाल के executive डॉक्टर डी. के. सतपथी ने भारती हॉस्पिटल में मोटिवेशन स्पीच दिए.
बता दे की डॉक्टर सतपथी देश के विभिन्न हिस्सों में घटित फोरेंसिक मामलो को सुलझाने के लिए सरकार उनकी सेवाएं लेते है , ज्ञात रहे 3 दिसंबर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी की काली रात डॉ. सतपथी जी ने एक रात में रिकार्ड 876 पोस्टमार्टम किया था.
जिन्होंने दिनाँक 27/12/2022 को भारती हॉस्पिटल में मोटिवेशन स्पीच दिए जिसमे भारती हॉस्पिटल के चेयरमैन विश्वजीत गुप्ता, प्रथम अपर सत्र न्यायधीश सराईपाली श्रीमती हिमांशु जैन, देवेंद्र शर्मा, एनेस्थेटिक डॉ.विलाश , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्नेहिल सिन्हा ,एम डी मेडिसिन डॉ नंदिता अग्रवाल , रेडिओलोजिस्ट डॉ प्रशांत साहू , लोकेश पटेल, अखिल पुन्शी, प्रसाद कुरेला, पदमिनी साहू, दिव्या साहू , एवं हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे , नगर के गणमान्य नागरिक सेवा शंकर अग्रवाल, बेतारी से टिकेश्वर मिश्रा , सुनील अग्रवाल (मूलचंद मेडिकल) पूर्णानंद पाणिग्राही , कांग्रेस सतपथी उपस्थित थे।