महासमुंद/बागबाहरा: बुंदेली की मातृ शक्तियों से मिलकर उनके कार्यों को जाना – सराहा व जनयात्रा के लिए उनसे लिया आशीर्वाद : अंकित

महासमुंद/बागबाहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि खल्लारी विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम बुंदेली जहां की वर्तमान जनसंख्या लगभग 6000 होगी । इस ग्राम में सबसे बड़ी समस्या बनके उभर रही थी घरों घर बन रही अवैध शराब और नशे के गिरफ्त में आते नौजवान, यहां लगभग 500 घरों में अवैध शराब बनाई व बेची जाती थी ।
ग्राम की ही माँ महिला समिति बुंदेली जिसमें सबसे बड़ी सदस्य 72 वर्षीय है तो सबसे युवा सदस्य 21 वर्षीय है के साथ अन्य 23 सदस्यों ने मिलकर ये निश्चय किया की अपने ग्राम को नशा मुक्त करवाएंगे और इस पुनीत कार्य मे इनके सहयोगी बने बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा व ग्राम के उपसरपंच भाई पूनम दास मानिकपुरी व पंच पति किशोर सोनवानी ।
अंकित बागबाहरा ने बताया कि इन मातृ शक्तियों की टीम प्रतिदिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर दोपहर 2 बजे के आस पास एकत्रित हो,टॉर्च,सिटी,और दण्डा ले ग्राम भ्रमण में निकलती है और अवैध शराब की सूचना मिलने पर पहले दो बार चेतावनी देती है,और नही मानने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाती है, इन महिलाओं के द्वारा लगातार विगत 4 माह से स्वक्षता और नशामुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है और इस महाअभियान में अब तक इनके द्वारा बेल्डिही,छिन्दौली,अरंड,परसदा,खेडिगाव,फिरगी,कोदोपाली में भी महिला समिति का गठन करवाया गया है । सबसे बड़ी बात इन महिलाओं के द्वारा अपनी समिति का खर्च उठाने मशरूम की खेती कर उसका सूप पाउडर भी बनाया जाता है ।
और इनके प्रयासों से ग्राम के लगभग 400 से ज्यादा घरवालों ने शराब बनाना पूर्ण रूपेण बंद कर दिया है और लगभग 6 आदतन अपराधियों पर 151 की कार्यवाही की जा चुकी है लगभग 6 लोगों के यूजर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी है । अंकित बागबाहरा इस महिला समिति से स्वयं ग्राम बुंदेली पहुंच कर मिले और उनको कार्यों को जाना सराहा और अपनी जनयात्रा की चर्चा कर उनसे आशीर्वाद भी लिया और जनयात्रा का पम्फलेट भी बांटा ।
इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती सुनीति चंद्राकर,सचिव श्रीमती लता ठाकुर,बुंदेली उपसरपंच भाई पूनम दास मानिकपुरी,पंच पति किशोर सोनवानी,गंगा साहू,कलेन्द्री दीवान,बिंदा चौहान,नीरा ठाकुर,दसमत ठाकुर,सीता ठाकुर,दयावती ठाकुर,झुनिया दीवान,पुन्नी सिन्हा,खेट दीवान,मोतिन मानिकपुरी,कमला दीवान,मधु बघेल,द्रोपदी यादव,उषा सिन्हा,चम्पा साहू,टिकेश्वरी साहू,गंगा निषाद,नवा,ललमंती दीवान,बिरम बाई,जल कुंवर साहू, हीरा सिंह ठाकुर उपस्थित थे ।।