सरायपाली

महासमुंद/सरायपाली: आबकारी विभाग व जेल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाना के सामने किया धरना प्रदर्शन

महासमुंद/सरायपाली: आज महासमुन्द जिला के सराईपाली थाना के ग्राम बिछिया निवासी हेमसागर महिलाने को आबकारी विभाग ने शराब की अवैध वसूली के चलते 06 तारिख की दरमियानी रात को घर में बलपूर्वक घुसकर मारपीट करते हुए आबकारी अधिनियम 34/2 की अपराध कायम करके 09 तारीख को महासमुन्द बिमचा जेल में डाला गया.

उसके अगले दिन 10 जून प्रशासन के द्वारा बिछिया के कोटवार के माध्यम से हेमसागर महिलाने के बड़े भाई नारायण महिलाने , मनीराम महिलाने को मृत होने का सुचना दिया है: जिसको समाजिक पदाधिकारियों और उनके परिवार के साथ जिला अस्पताल मयचुरी में शव को शिनाख्त करने पहुंचे परिवार वाले ने आरोप लगाया है की देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं हत्या है?

नाक से खून आना , गले में निशान और पीठ में निशान होने पर समाज के द्वारा आबकारी विभाग व जेल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मयचुरी के सामने धरना प्रदर्शन किया गया है है।

Back to top button