बसना

बसना: पुरानी रंजिस लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ मार-पिट कर जान से मरने की दी धमकी

बसना: डालिम खुंटे ने बताया की वह ग्राम पिलवापाली का निवासी है। वह बताया कि दिनांक 02.01.2023 के रात्री 10.00 बजे वह खाना खाकर घर से तालाब खेत तरफ जाने के लिये निकला था अपने कोठार के पास पहुंचा था।

तभी पीछे से उसका छोटा भाई परखित खुंटे आकर पुरानी घरेलू बातों को लेकर उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ में रखे डण्डा से उसके सिर में मारकर चोट पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दिया उसके सिर में चोट लगने से वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया। वह बताया की दूसरे दिन जब उसे होश आया तब वह महासमुन्द सरकारी अस्पताल में भर्ती था उसे घटना के बाद उसके परिवार वाले ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किये थे।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button