बसना/सिंघनपुर: सवरा समाज द्वारा 31 जनवरी से 7 फरवरी शबरी मेला महोत्सव धनुजात्रा मीना बाजार का आयोजन भी होगा

बसना: सवरा समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस भी (वर्ष पंचम वर्ष )माघ पूर्णिमा के अवसर पर सवरा समाज के क्रेंद मुख्यालय शबरी मंदिर सिंघनपुर में शबरी मेला विराट धनुजात्रा मीना बाजार का आयोजन आगामी 31 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक आयोजन होगा।जिसमें समाज की ईस्ट देवी माता शबरी की पूजा अर्चना कंश दरवार मीना बाजार डंड नृत्य भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
साथ ही समाज के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा शबरी मेला में सिंघनपुर व अंचल वासियों का विशेष सहयोग मिलता है पिछले साल कोरोना काल के चलते आयोजन नही हो सका इस वर्ष अधिक भीड़ होने की सम्भावना दिख रही है जिसके चलते समाज व ग्रामीण जन पूरी तैयारी में जुट गए हैं तथा सभी लोगों को उक्त कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं उक्त जानकारी सवरा समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रवक्ता सरपंच संघ बसना डॉ. तपन भोई ने दी जानकारी