महासमुंद/बसना:अधूरे निर्मित अटल आवास भवन में बेजा कब्जा कर निवास कर रहे लोगों द्वारा गांव में शान्ति भंग कर रहे लोगो को हटाने के लिये हुई बैठक

महासमुंद/बसना। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के समय में हाउंसिंग बोर्ड महासमुन्द द्वारा बसना विं खण्ड के बंसुला गाँव के शासकीय भूमि का चयन कर, करोडों की लागत से वीआईपी और आम जनता को हाउंसिंग कालोनी बनाकर आबंटन के लिये अटल आवास के लिए भूमि अधिग्रहण कर सैकड़ों आवासीय भवन निर्माण करते हुए ,नवनिर्मित भवन को लोगों को आबंटन करने हेतु अग्रिम राशि शुल्क के रूप में जमा किये थे।
भवन के छतों के ढलाई करने के बाद अचानक भवन निर्माण कार्य को बन्द कर हाउंसिंग बोर्ड ने अटल आवास कार्य को बन्द कर दिया गया।आज अधूरे अटल आवास को बने 15 वर्षो से अधिक समय बीत चुके हैं। जिससे अटल आवास योजना के अंतर्गत भवन के दीवाल की प्लास्टर और छत के प्लास्टर गिरने शुरू हो गये हैं।
बैठक में हाउंसिंग बोर्ड अटल भवन के अधिकारी भी रहे मौजूद
देखरेख के आभाव में आवास के ग्रिल, खिड़की, दरवाजे को अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़ कर चोरी कऱ लिया गया है। जिससे खाली पूछ अटल आवास भवनों में ओड़िसाराज्य, पश्चिम बंगाल राज्य सहित बाहारी अज्ञात महिला- पुरूषों का दल आकर भवनों में अतिक्रमण कर रहना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से बंसुला गांव में सुबह से देर रात तक मारपीट, लडाई -झगड़ा,गाली गलौच, चोरी चकारी बढ़ने शुरू हो गये हैं।
इतना ही नहीं अवैध शराब बिक्री करने एवं गाँजा का कारोबार भी काफी हो रहा है। जुआ खेलने को लेकर वाद विवाद भी काफी ज्यादा हो रहा है। जिसके कारण आये दिन पुलिस विभाग का डायल 112 वाहन से पुलिस जवान पहुँच कर विवाद लड़ाई करते लोगों की धरपकड़ कर रहे हैं। जिससे गाँव की दिन-रात शांति भंग हो रही है।
जिसके मद्द्देनजर अटल आवास के अज्ञात बाहरी लोगो को हटाने की मुहिम सरपंच -पँचों सहित ग्रामीण जनों तथा हाउंसिंग बोर्ड के सुपरवाइजर अधिकारीं के द्वारा गाँव के ग्रामीणों के उपस्थिति में निर्णय लिया गया है कि अवैधानिक रूप से कब्जा कर निवास करने वाले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य स्थानों से आकर रहने वाले लोगों को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही हाउंसिंग बोर्ड को पत्र लिखकर भवन को पुनर्जीवित करने कहा गया और आबंटन नहीं होने की स्थिति में जमा किये लोगो की अग्रिम शुल्क वापस किया जाने की बातों का उल्लेख किया गया है।