महासमुंद

महासमुंद: बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

महासमुंद: सुदर्शन कुमार  ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह सुभाष नगर वार्ड न. 23 महासमुन्द का निवासी है वह बताया की वह बिजली आफिस में काम करता है ।

दिनांक 13.11.22 के रात्रि 08.00 बजे वह अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स क्र. CG 06 D 4798 से अपने परिवार के साथ सगाई कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिये अशोक वाटिका बीजेपी कार्यालय गया था। वह मोटर सायकल को बीजेपी कार्यालय के बाहर में लाक कर खडी करके अंदर कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ, करीबन 01 घंटे बाद बाहर आकर देखा तो उसका मोटर सायकल खडी किया था वहा पर नही था आस पास पता तलाश किया कोई पता नही चला, उसका मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डिलक्स क्र0 CG 06D 4798 किमती करीबन 10000/- रूपये को कोई आज्ञत चोर चोरी कर ले गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button