महासमुंद

छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना के 1998 नए मरीज, रायपुर में 479, जानिए महासमुंद जिले व अन्य जिलों का हाल

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 1998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 479, दुर्ग से 247, बलौदाबाजार से 157, बस्तर से 109, राजनांदगांव से 104, जांजगीर-चांपा से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी और रायगढ़ से 78 -78, बालोद से 72, एचपीपुर से 65, कांकेर से। 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद व बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोण्डागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा वरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल हैं। वही 1239 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 37927 मरीज सक्रीय है ।

 

Back to top button