बसना: ग्राम जगत में सात दिवसीय एन एस एस कैंप संपन्न

बसना: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूकेल का सात दिवसीय विशेष शिविर “अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा हो एक दीप जलाएं ” की थीम पर दिनांक 23 दिसम्बर को प्रारंभ हुआ था। जो 29 दिसम्बर को बसना के लोकप्रिय विधायक माननीय राजा देवेंद्र बहादुर सिंह जी की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
एन एस एस के कैडेट एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन हर्ष ध्वनि एवम करतल ध्वनि से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन उपरांत ग्राम जगत के एक 10 वर्षीय दृष्टिहीन बालक हिमांशु पसायत द्वारा राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा पटेल एवम चक्रधर सिंह पटेल के साथ सभी कैडेट्स द्वारा अतिथियों का शिविर बैच से स्वागत किया गया।
विधायक सिंह ने इस अवसर पर कहा की एन एस एस छात्रों को अनुशासन के साथ जीवन जीने की कला सिखाती है। जिससे भविष्य में उत्कृष्ट नागरिकों का निर्माण होता है। मंडी अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा जी के द्वारा व्यवहार में अनुशासन जीवन विद्या पर उद्बोधन दिया गया। सात दिवस की गतिविधियों के बारे में कार्यक्रम अधिकारी निशा पटेल द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया। जगत के सरपंच स्वराज साहू द्वारा राजीव सेवाकेंद्र भवन एवं शासकीय प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन की मांग की गई जिस पर विधायक महोदय द्वारा उचित मध्यम से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया।
अध्यक्षता प्राचार्य श्री डी के मरावी जी ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में , विजय साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना , टिकेश्वर पटेल , रविशंकर कश्यप , केशव पटेल जनपद सदस्य श्रीमति देवकुमारी फूलचंद पटेल , दिव्यकिशोर बारीक , स्वराज साहू सरपंच , सी डी बघेल भूकेल सरपंच , राजकुमार कालू उपसरपंच जगत। बोधराम पटेल गौंटिया, मोहित पटेल, रियाज मोहम्मद एस एम डी सी अध्यक्ष भूकेल, डॉक्टर वृंदावन पटेल योगाचार्य, सचिव जयकुमार पटेल, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, थे।
मुख्य अतिथि के करकमलों से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया । आभार प्रदर्शन प्राचार्य डी के मरावी ने किया।कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर विशाल ने किया। भूकेल स्टाफ के समस्त शिक्षकों तथा अनेक ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री चक्रधर सिंह पटेल ने दी।