सरायपाली

सरायपाली: अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत

सरायपाली: गौचरण सिदार बताया की वह ग्राम आंवलाचक्का का निवासी है वह बताया की दिनांक 22/06/2023 के शाम लगभग 6:00 बजे उसका पुत्र जितेन्द्र सिदार उम्र 18 वर्ष नहाने जा रहा हूं कहकर अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GK 1565 लेकर घर से निकला था रात को लगभग 8 बजे बारिश हो रही थी तब तक वापस नहीं आया। तो वह फोन से उसे पुछा तो पानी छोडने पर आउंगा बोला लेकिन रात भर वापस नहीं आया अगले दिन सुबह लगभग 6:00 बजे उनके ही गांव का शंकर उसे बताया कि उसका पुत्र रोड किनारे गिरा पडा है।

तब वह वहां जाकर देखा तो उनके गांव के रोड के किनारे उसका पुत्र जितेन्द्र गिरा हुआ था उसके सिर में चोट लगा था उसकी मृत्यु हो गई थी पास में ही मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में गिरा हुआ था कोई अज्ञात वाहन उसके पुत्र के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपरध धारा 304-A-IPC के तहत अपराह पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!