महासमुंद

सरायपाली परीक्षेत्र से जंगली सूअर का अवैध शिकार करते हुए चार आरोपी पकड़ाया

महासमुंद/सरायपाली। कल शाम 6:00 बजे सूचना मिला कि सरायपाली परिक्षेत्र के कोसमपाली बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 356 सपवा डीपा के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ग्राम तिलाईमाल के पास लगे टॉसफार्मर से जी.आई. तार की नंगी तार से हुकिंग कर अवैध शिकार के उद्देश्य से विद्युत प्रवाह क्या गया है।

सूचना के आधार पर वन अमला की टीम गठित कर रात्रि गस्त किया गया। सुबह 4 व्यक्तियों द्वारा कक्ष क्रमांक 353 ग्राम बसन्तपुर कटेल डूडुमचुवा कि ओर मोटरसाइकिल हीरो एच.एफ.डीलक्स पंजीयन क्रमांक सीजी 06 जी.जे 6563 में सुअर का मांस लगभग 1 किलो ग्राम एवं जबड़ा पकड़ा गया स्थल मैं जा कर देखने से जी.आई.नंगी तार को जप्त किया गया जिसे पूछताछ के लिए सरायपाली लाया गया उन्होंने ने निम्नानुसार नाम बताया

(1)टीकाराम व जगदीश बिंझवार उम्र 25 वर्ष ग्राम महुआडीपा
(2) नंदकुमार व. बरजीत जाति कंवर उम्र 32 वर्ष ग्राम मोहाडीपा
(3) टीकाराम व. तेजराम जाति कंवर उम्र 30 वर्ष ग्राम डुडुमचुआ
(4) यादराम व. सुखदेव जाति कंवर उम्र 32 वर्ष ग्राम मौहाडीपा

उपरोक्त व्यक्तियों ने तार लगा कर जंगली सुअर का अवैध शिकार स्वीकार करने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1971 की धारा 9,50,51 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

जिसका पी.ओ.आर क्रमांक 13384/23 दिनाँक 28/09/20 को दर्ज किया गया है उनके विरुद्ध विवेचना जारी है।

अभियुक्ता को माननीय न्यायलय प्रस्तुत कि जायेगी इस प्रकरण में सतीश कुमार पटेल, वन पाल बलौदा, श्री ललित कुमार पटेल, वन रक्षक, श्री ज्वालाप्रसाद पटेल, वन रक्षक, श्री प्रेमप्रकाश कुर्रे वन रक्षक, श्री सुरेश साहू वन रक्षक, श्री सत्यवान श्रीवास्तव वन रक्षक, श्री हेमन्त ध्रुव वन रक्षक, की सक्रीय भूमिका रही एवं उक्त कार्यवाही में श्री रामलाल व्यवहार, वन क्षेत्रपाल वन परीक्षेत्र अधिकारी , सरायपाली के मार्गदर्शन में किया गया ।

Back to top button