सात पुलिसकर्मी सहित आठ जुआरी सपड़ाये, पुलिस ने पुलिस को पकड़ा

तेजकुमार /कवर्धा.पुलिस उस समय हैरान रह गई जब पुलिस कप्तान ने जुआ कपडऩे के लिए अपनी टीम को पांईट दी और जब उस पाइंट पर पुलिस पहुंची तो वो भी हैरान रह गये क्योंकि सात पुलिस वालों के साथ एक जुआरी जुआ खेलते सपड़ा गये थे।
मामले को दबाया भी नही जा सकता था क्योंकि मामले में पाइंट कप्तान साहब ने ही दी थी। घटना कोतवाली थाना इलाके की है। शहर के घोठिया रोड स्थित एक मकान में 7 पुलिसकर्मी और एक जुआरी समेत 8 लोग पकड़े गए। दरअसल इस घटना के बारे में मुखबीर ने एसपी केएल ध्रुव को जानकारी दी थी।
एसपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश थाना की टीम को दिए थे। पकड़े गए पुलिसकर्मियों में 4 आरक्षक, एक सहायक आरक्षक और दो नगर सैनिक शामिल है पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।