छत्तीसगढ़
BREAKING BREAKING:3 किलो का IED बरामद नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम पढ़े पूरी खबर

राजनांदगांव 12 अगस्त। नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया है. जवानों ने 3 किलो का IED बम बरामद किया है.फौज को नुकसान पहुंचाने माओवादियों के IED बम लगाया था. जिसे बरामद कर डिफ्यूज करने की तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गेकसा-मुरकुटोह मार्ग पर जवानों ने यह IED बरामद किया है. बताया जा रहा है की महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में सालेकसा थाना कैंप स्थित है जहां तीनों राज्यों के पुलिस फोर्स का आवागमन लगा रहता है.
इसी के मद्देनजर फौज को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने कच्ची सड़क पर IED लगा रखा था. सड़क में नक्सली क्रियाकलापों की आशंका के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग की और बम बरामद करने में सफलता मिली. विशेषज्ञों की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है. बम को निष्क्रिय करने की कवायद चल रही है.