महासमुंद

महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छायाचित्र विकास प्रदर्शनी ग्रामीण और युवाओं ने फोटो प्रदर्शनी देखी

बोले प्रदर्शनी और सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश

महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौठानों में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की चार वर्ष उपलब्धियों पर आधारित रंगीन छायाचित्र विकास प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर पर लगायी गई है। प्रदर्शनी निःशुल्क है। प्रदर्शनी में उपलब्धियों आधारित पुस्तक, पॉम्प्लेट आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी कल मंगलवार को भी आम जनता के लिए खुली रहेगी।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। कहा हमारे लिए बहुत उपयोगी है और यहां से प्राप्त पुस्तिका एवं सामग्री हमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी मिली जो महत्वपूर्ण है। चंद्राकर ने कहा कि हमने प्रदर्शनी देखी है जहां एक साथ सभी विभागों की महत्वपूर्ण आँकड़ों सहित जानकारी उपलब्ध है। जनसम्पर्क का यह काम प्रशंसनीय है।

जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क दी जा रही प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है. जिसका आप और अन्य नागरिक लाभ उठा सकते है.। प्रदर्शनी देखने और सरकार की विभिन्न योजनाओं और किए गए कार्यों के बारे में जानने का अच्छा मौक़ा है। इसका आकर लाभ उठाए। छायाचित्र मय आँकड़ों सहित सरल भाषा में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढ़ कृष्ण कुंज, बिजली बिल हाफ, नयी उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़ की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गयी है। ज़िले के सभी विकासखंडों में प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

Back to top button