बसना: ग्राम पंचायत गढ़पटनी से लाला अमरनाथ ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन दाखिल,विकास दी प्राथमिकता

देशराज दास बसना (छत्तीसगढ़ भूमि)।
बसना जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़पटनी सरपंच पद सामान्य मुक्त हेतु आरक्षित है। ग्राम पंचायत के विकास का सपना एवं गांव हर गरीब मजदूर के हाथों में रोजगार दिये जाने के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत गगढ़पटनी सरपंच पद के लिए अपने समर्थकों व ग्रामीणों के सहयोग से गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया ।
नामांकन दाखिल करने के पश्चात् छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ एडिटर से बातचीत करते हुए सरपंच प्रत्याशी लाला अमरनाथ ने कहा कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य को लेकर विकसित गांव मेरा सपना है।
पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मैं संकल्पित हूं। गांव के सभी मतदाता भाई, बहनों, माताओं बड़े बुजुर्गों के आशिर्वाद से ही यह संभव हो पायेगा। मैं गांव का मुखिया नहीं, सेवाकारी बनकर गांव के विकास के लिए काम करना चाहता हूं |
आप सभी ग्राम पंचायत वासियों के सहयोग से आदर्श ग्राम पंचायत बनायेंगे । नामांकन दाखिल करने के समय गांव के मातायें, बहनें लाला अमरनाथ सरपंच प्रत्याशी व प्रस्तावक महेंद्र कैवर्त व अन्य सहयोगी तरुण, हरदेव, गंगा राम, सुशील, निर्मला, वृंदा वती, पुष्पा कैव र्त, पन्नालाल, श्रीपती कैवर्त भारी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे ।