बसना: हमारे गिट्टी को क्यों ले रहे हो कहकर महिला से अश्लील गाली-गलौच कर किया मारपीट

बसना: प्रार्थिया कसीदा बेगम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह वार्ड नं0 15 आदर्श नगर बसना मे रहती हैं दिनांक 16.12.2022 को सुबह वह घर बनाने के लिए गिट्टी को नये घर से पुराने घर में ढुला रही थी।
तभी करीबन 8.30 बजे मोहल्ले की इरफाना कादरी हमारे गिट्टी को क्यों लेकर जा रहे हो कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे वह हमारे गिट्टी को क्यों नहीं लेंगे बोलने पर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी उतने में इरफाना अपने पति मोसीन कादरी एवं बेटा मोहसुफ कादरी को बुला लाइ और उन लोग भी उसे अश्लील गलौच कर तुमको तो आज जान से मार देंगे कहकर हांथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे मारपीट करने से उसके बायें हाथ, दायें पैर व पीठ में चोंट लगा है ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC महिला से मारपीट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।