बसना: शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में बैगलेश डे पर शानदार गतिविधी आधारित शिक्षा

बसना: दिनांक 17/12/2022दिन शनिवार को बेगलेश डे पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली विकास खण्ड बसना जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ में मुख्य प्रशिक्षक श्री गिरीश पाढी शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय लम्बर द्वारा बच्चों को “एक्सन विथ सांग “का प्रशिक्षण दिया गया ।कार्यक्रम में सभी बच्चों के साथ शिक्षकों एवं पालक बन्धुवों ने एक्शन करते हुए गीत सीखा।
बच्चों ने इस प्रकार एक्शन सांग का भरपूर आनंद लिया एवं पाढी सर को पुनः विद्यालय में आकर प्रशिक्षण देने का आग्रह किया ।कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री गिरधारी साहू जी एवं शिक्षक द्वय वीरेन्द्र कुमार कर एवं दूधनाथ साहू जी ने सभी एक्शन गीतों को सीखाने हेतु पाढी सर को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण देने का आग्रह किया एवं अक्षरसह बच्चों को सीखाने का वचन दिया ।पूरे कार्यक्रम में कमल पटेल जी, हेम चरण सिदार एवं ढूटीकोना से पालक बन्धु श्री बिहार लाल बरिहा की उपस्थिति रही।