बसना

22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सिक्ख समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है 15 दिनों से तैयारी में जुटे

सिक्ख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंघ जी,बाबा जुझार सिंघ जी,बाबा जोरावर सिंघ जी,बाबा फतेह सिंघ जी जो की देश धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए,

उन्ही चार साहिबजादो की शहादत की मीठी याद में पूरे महासमुंद जिले के सरायपाली,बसना,सांकरा,पिथोरा,
झलप,बागबाहरा,महासमुंद के साध संगत के सयुक्त प्रयास से 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पूरे जिले में मेकाहारा मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से शहीदी सप्ताह को समर्पित विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे 22 को सरायपाली, 23 को महासमुंद ,24 को सांकरा,25 को बसना,26 कों पिथोरा,27 को झलप 28 को बागबाहरा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा हैआयोजन को सफल बनाने पूरे जिले के सिक्ख सदस्य इसके लिए पिछले 15 दिनों से तैयारी में जुटे है। सिक्ख समाज द्वारा यह आयोजन पूरे जिले में पहली बार किया जा रहा है। सिक्ख समाज के सदस्यो द्वारा प्रेस के माध्यम से सभी रक्तदाताओ से अपील करता है की पूरे जिले के इस पहले आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले अपने रक्त का दान कर किसी जरूरत मंद का जीवन बचाए।

Back to top button