बसना

बसना: पूजा साहू ने किया विश्वविद्यालय टॉप

बसना: दिनांक 28 – 11- 2022 को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा जारी प्रावीण्यता सूची में कल्याण पीजी कॉलेज भिलाई में अध्ययनरत कु पूजा साहू ने अंग्रेजी माध्यम से एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की है। पूजा को 2000 पूर्णांक में 1678 अंक प्राप्त हुए एवम 83.9% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की है।

जो की फुलझर अंचल एवम कोलता समाज के लिए गर्व का विषय है। ज्ञात हो की पूजा साहू बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंकोरी के श्री नरेंद्र साहू एवम माता स्व.श्रीमति पुष्पा साहू की सुपुत्री हैं। पूजा के इस उपलब्धि पर गांव के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री रविशंकर विशाल , सरपंच रविन्द्र डडसेना , मनीष साहू , अजय विशाल , राजेंद्र डडसेना , चमरू बारीक , पूर्व सरपंच किशोर साहू , विजय शंकर विशाल, विजयंत साहू , विनोद विशाल , धर्मराज प्रधान , गजेंद्र विशाल , पूर्णचंद डडसेना, छेदूराम निषाद , अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक गण , अंकोरी गांव वासी, पूजा के मित्र गण , कल्याण महाविद्यालय के प्राध्यापक गण , सहपाठी एवम कोलता समाज के पदाधिकारियों ने शुभकामना प्रेषित किए हैं। उक्त जानकारी श्री नरेंद्र साहू द्वारा दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!