महासमुंद

महासमुंद: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर स्कूल स्तर पर होगा चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

महासमुंद: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएन्शी द्वारा क्रेडा के सहयोग से देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल स्तर पर शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसम्बर 2022 तक किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- क्रेडा महासमुंद के जिला प्रभारी श्री एन.के गायकवाड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग एवं क्रेडा विभाग द्वारा कराया जाएगा। ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता के लिए दो ग्रुप होंगे। ग्रुप ए में कक्षा पांचवीं से आठवीं एवं ग्रुप बी में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल कर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।

जिला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार का पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा।

Back to top button