बसना: रेमडा तालाब के पास जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 27.11.2022 को मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि ग्राम रेमडा में तालाब किनारे कुछ लोग रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेल रहे है
सूचना मिलने पर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए तो ग्राम रेमडा में तालाब किनारे कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का गुल नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर कुल 05 लोगो को पकडा गया
जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. दिनेश धोबी पिता रामाधर धोबी उम्र 32 साल टिकरापारा थाना बसना 02- मोसीनरजा पिता ईकबालरजा उम्र 30 साल मातादरबार वार्ड नं.15 बसना, 03- रियाज मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद उम्र 40 साल मातादरबार वार्ड नं.15 बसना 04. वसीम पिता याउब उम्र 38 साल खटखटी 05. पप्पु अग्रवाल पिता स्व. चंद्रभाग उम्र 60 साल वार्ड नं. 12 बसना थाना बसना का होना बताये।
जिनके पास एवं फड़ से 1. नगदी रकम 10800 रूपये 2. 02 नग गुल गोटी, 3. 01 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मिला जिसे को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया । एवं आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का होना पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 27/11/2022 को समय सदर मे गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 4 (क)-LHY जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।