बसना

सरायपाली-बसना क्षेत्र के ग्राम संतपाली निवासी मीनू नंद ने 7वी रेंक हासिल कर बनी सिविल जज

महासमुंद/बसना। मेहनत हमेशा रंग लाती है, इस बात को महासमुन्द जिले के 25 वर्षीय युवती ने साबित कर दिखाया है। सरायपाली-बसना क्षेत्र के ग्राम संतपाली निवासी मीनू नंद ने 7वी रेंक हासिल कर सिविल जज परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण कर महासमुन्द जिले का नाम रोशन कर इतिहास रचा हैं। उन्होने साबित कर दिखाया है कि अगर आप चाहें तो किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं

इस बार वे छत्तीसगढ़ की न्यायिक सेवा में 7वीं रेंक हासिल की है। सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली अभ्यर्थी मीनू नंद सरायपाली विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधीकरण के (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) किस्मतलाल नंद की सुपुत्री है। मीनू ने रायपुर में रहते हुए चाणक्य लाॅ एकेडमिक को ज्वाईन कर इम्तिहान की तैयारी की। लाॅकडाउन की वजह से परीक्षा व साक्षात्कार की ऑनलाईन क्लास भी उपस्थित हुई।

मीनू ने अपना सफल होने का मंत्र बताते हुए सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में चयन होने के लिये कुछ टिप्स भी दिये है। मीनू बताती हैं कि आप अपने लक्ष्य के प्रति धैर्य रखते हुए पूरी फोकस कर सफलता हासिल कर सकते है। इंटरनेट में मिलने वाली सामग्रियों का बेहतर प्रयोग कर अपनी दक्षता बढ़ा सकते है। सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) चयन सूची में टाॅपटेन-7वें रैंक पर शामिल होने वाली मीनू नंद बताती हैं कि जज बनने की प्रेरणा उन्हें पुलिस अफसर पिता से मिला। जो कि वर्तमान में सरायपाली विधायक हैं।

बेटी मीनू नंद के चयन होने पर पिता ने बधाई देते हुए कहा कि मीनू बचपन से बढ़ाई लिखाई में तेज थी आज उसने अपना सपना पूरा कर क्षेत्र के लिये गर्व हासिल किया है। मीनू ने वर्ष 2015 से साइंस काॅलेज बिलासपुर से बीएससी साइंस की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर साइंस की डिग्री भी हासिल कर वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ काॅलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त करके सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) की परीक्षा में शामिल हुई। साइंस विषय में स्नातक की पढ़ाई होने के बाद भी मीनू ने लक्ष्य भेद लिया। और आज वे सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) की उपाधि हासिल कर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे समाज एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

मीनू नंद को सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) की उपाधि हासिल करने पर पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, ऋषिकेशन दास, पंकज नंद, रामकुमार नायक, उजागर बाघ, मोहन साव, प्रकाश लोहा एवं निर्मल बाघ, समेत परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीनू नंद ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ समाज एवं विधानसभा क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।

Back to top button