बसना

बसना: मितानिन दिवस सम्मान समारोह में भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने किया मितानिनों का सम्मान

बसना. मितानिन दिवस के अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में नगर स्थित मंगल भवन में मितानिन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में मितानिन बहनें शामिल हुई।

सर्वप्रथम डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं एमटी व मितानिन बहनों के द्वारा माँ भारती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात मितानिन बहनों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया,कार्यक्रम में शामिल मितानिनों का डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उत्साह के साथ शाल श्रीफल एवं साड़ी से सम्मानित किया और मितानिनों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके सराहनीय प्रयासों और मेहनत को प्रणाम कर उनके कार्यों को जमकर सराहना की।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मितानिनों का कार्य स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से करती हैं,हमारी मितानिन बहनें किसी सैनिक से कम नहीं है। जिस तरह से सैनिक हमारे देश की और हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक देने को तैयार होते हैं और लगातार हमारी रक्षा करते हैं। हमारी मदद करते हैं। उसी प्रकार हमारे मितानिन बहनें हैं जो हम सब की रक्षा और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनके इन कार्यों का हम कोई मोल नहीं चुका सकते है, कोरोना काल मेजब लोग एक दूसरे से बचते थे उस समय मितानिन बहनें लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी ,मितानिनों ने पूरी इमानदारी निष्ठा से मानव सेवा की है।और लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यो का विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति लगातार स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में जनहित कार्य, जनसेवा कार्य कर रहा है,आप सभी नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यो में सहयोग करते हुए लाभ लेवें और सभी क्षेत्रवासियों को लाभ पहुँचाएँ.

आज इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, विकास वाधवा , निर्मल दास, कामेश बंजारा, हरजिंदर सिंह हरजू, भोज कुमार साव, चमरा स्वर्णकार, महेंद्र प्रधान, बसंत पटेल, आकाश सिन्हा, नीलिमा मोनिका मैथ्यूज, जिला समन्वयक जागृति बरेठ, ब्लॉक समन्वयक विनोद कुमार पांडे, मितानिन प्रशिक्षक जोग सिंह पटेल, ब्लॉक समन्वयक निरुपमा दीप, रजनी सेठ, अनसूया भोई, कल्याण त्रिपाठी, नोहर पटेल, शोभित मांझी, रणजीत नायक, मोहन पटेल, जगत राम पटेल, तेजेश्वरी पांडे, मीरा साव, बसंती भोई, शीला बारिक, लोकनाथ साव, पदमा मानिकपुरी, पद्मनी, संतोषी,आरती, मनीषा, निर्मला ,प्रीति, राजकुमारी, संतोषी, सौदामिनी, शकुंतला सहित भारी संख्या में मितानिन बहने उपस्थित रहें।

Back to top button