सरायपाली: स्व राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह महाविद्यालय में भूगोल परिषद का गठन किया गया

सरायपाली- स्व राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह महाविद्यालय मे प्राचार्य पी के भोई के मार्गदशन एवं विभागाध्यक्ष मेघनाथ सिदार के निर्देशन में भूगोल परिषद का गठन किया गया कार्यक्रम में मुख्य – अतिथि विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग डॉ. संध्या भोई ने परिषद के गठन में भूगोल के छात्र छात्राओ को अपने कर्तव्यो का पालन व उचित ज्ञान से अपना सर्वांगिण विकास के लिए प्रेरित किया
भूगोल परिषद के अध्यक्ष गुरुषा नायक( एम.ए तृतीय सेम.) , उपाध्यक्ष गिरीलाल सागर ( एम.ए प्रथम सेम .) सचिव कल्याणी शर्मा( एम ए प्रथम सेम.) सह सचिव मनीषा स्वाई ( बी . ए . वर्ष) कोषाध्यक्ष अरुण सोना एम.ए तृतीय सेम . एवं कार्यकारिणी सदस्य में जयकिशन सिदार, महेश्वरी , सीमा , रोहन विशाल सूरज , रेणुका पोर्ते , उमेश निषाद , वर्षा साहू, तरुण सिदार ,भाग्यश्री अंचल को मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया.
मनोनित पदाधिकारियो को शपत ग्रहण कराया गया भूगोल परिषद द्वारा किये जाने वाले क्रिया कलापो गतिविधियो भूगोल विषय के अंतर्गत प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व्यापम psc upsc के क्षेत्र मे रोजगार के अवसर के बारे मे विभागध्यक्ष भूगोल एम एन सिदार जी ने जानकारी प्रदान की भूगोल परिषद् के प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार कठुटिया ने मनोनित पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यो को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए शुभ . कामनाएं दी । इस अवसर पर देवेश कुमार राणा सहा प्राध्या भूगोल भी उपस्थित थे