बसना

बसना: भेंट-मुलाकात में रेमड़ा टांडापारा पहुंच मार्ग स्वीकृती कि उठेगी मांग, लम्बे अरसे से हो रहा इंतजार

बसना: ग्राम रेमड़ा टांडापारा पहुंच मार्ग लंबाई 3 किमी विगत कई वर्षो से लगातार जोरशोर से मांग उठ रही है जिसके स्वीकृती नही मिलने से आस पास के ग्रामीणों ने बसना विधानसभा में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम होने को लेकर बैठक कर उक्त मार्ग कि स्वीकृति कि मांग मुख्यमंत्री से करने का निर्णय किए है, विदित हो कि यह मांग विगत 18 सितंबर 2019 को सीएम हाउस में हुए मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में हो चुकी हैं, जिसका जन चौपाल का टोकन नंबर 2500719009219 एवम् सुरक्षा न. 373 हैं। बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर के मुख्य प्राथमिकता में यह मार्ग है तथा विधायक के द्वारा भी कई बार संबंधित विभाग एवम् मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है जो वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के मुख्य बजट में सम्मिलित है, परन्तु सरकार के उदासीनता से प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के चलते यह मार्ग का काम आज भी चालू नहीं हुआ हैं, बसना विधायक के द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री के लिखे पत्र दिनांक 5 जनवरी 2021 में 1 नंबर प्राथमिकता में लिया गया है।

विगत 18 अप्रैल 2022 को आसपास के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री निवास जाकर मुलाकात की थी, एवम् इंदिरावती भवन मंत्रालय के पीडब्ल्यूडी तकनीकी विभाग में जाकर जानकारी लेने पर फाइल स्वीकृति हेतु वित्त विभाग में जाना बताया गया एवम् मंत्री निवास में स्वीकृति प्रदान कर कार्य चालू करने का आश्वासन मिला था, परंतु आज दिनांक तक स्वीकृति नहीं मिलने और कार्य चालू नहीं होने से अब ग्रामीणों में भूपेश सरकार पर नाराजगी जताई हैं।

चुकी यह मार्ग लंबे समय से बसना विधानसभा के लिए चर्चित मांग रहा है तथा ग्रामिणो के द्वारा भी लगातार सबंधित विभाग , विधायक मंत्री एवम् मुख्यमंत्री तक मुलाकात कर मांग की जा रही है परन्तु सरकार बात नही सुन रही है।

विदित हो कि ग्राम रेमड़ा के ग्रामीणों द्वारा 2 दसको से रेमड़ा हाई स्कूल से टांडापारा पहुंच मार्ग लंबाई 3 किमी कि मांग करते आ रहे है लगातार विधायक के पास मांग कर रहे वही दिनांक 18 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री एवम् 18 अप्रैल 2022 को मंत्री के पास जाकर प्रसासकीय स्वीकृति हेतु मांग किए है और हर विभाग को भी पत्र लिख चुके है।

अब इतने लंबे समय के बाद भी मांग पूरा नहीं होने से आसपास के ग्रामीणों के द्वारा भूपेश सरकार के प्रति नाराजगी बना हुआ है । इसीलिए पुनः मांग के लिए ग्रामीण भेंट मुलाकात में मांग रखेंगे , ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जैसे हर विधानसभा में मांग पूरी कर रहे हैं , ऐसे में हमें भी उम्मीद है कि भेंट मुलाकात में cm साहब स्वीकृती कि घोषणा करेंगे।

Back to top button