बसना: भैंसाखुरी से 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 13.11.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम भैंसाखुरी में अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है।
सुचना पर गवाहों को साथ लेकर बताये जगह पर घेराबंदी कर दबिश दिये जहां एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संत कुमार चौहान पिता कालीचरण चौहान उम्र 46 वर्ष ग्राम भैंसाखुरी का निवासी होना बताया।
आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर भरी हुई हाथ भठ्ठी महुआ शराब मिला जिसकी कुल जुमला रकम 2000 मिला उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर सील बंद किया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने पर दिनांक 13/11/2022 को बजे गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।