बसना

बसना/भवरपुर: चार लोगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

बसना/भवरपुर:’ पुलिस को दिनांक 12.11.2022 को कवि कुमार ओगरे ने बताया की वह ग्राम करनापाली का निवासी है वह खेती मजदूरी का काम करता है दिनांक 11/11/2022 के शाम 5 बजे के आसपास वह बकरी चराकर वापस अपने घर आया था।

उसी समय पुरानी रंजिश की बात को लेकर उसे एवं उसकी बहु शुकबाई और उसकी पत्नी दुधमेत को गांव के गंगाराम, गनपत, जीतू व कर्री के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर हाथ मुक्का एवं लकड़ी के डंडे से मारपीट किये तथा जान से मरने की धमकी दिए। है। मारपीट से उसके सिर में खून निकला है एवं पत्नी दुधमेत एवं बहू शुकबाई को भी चोट लगी है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Back to top button