बसना

बसना: आदिपुरुष फिल्म में सिटी सिनेमा बसना में एक सीट में श्री हनुमान जी के लिए रखी गयी है. जो हर शो में रहेगा बॉक्स की सीट पर,एक बार सभी पढ़े

बसना: आदिपुरुष फिल्म में सिटी सिनेमा बसना में एक सीट श्री हनुमान जी के लिए रखी गयी है. जो हर शो में रहेगा बॉक्स की सीट पर. हनुमान जी की फोटो को पूर्व पार्षद श्रीमती रेवती डड़सेना द्वारा पूजा अर्चना करके सीट में विराजमान किया गया है इस दौरान सिटी सिनेमा के मेनेजर श्री अन्नू नीलम ,सागर अन्य लोग उपस्थित थे.

आपको बतादे जिस घड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया. आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर काफी वक्त से हाईप बना हुआ था, तमाम कंट्रोवर्सीज हुई, लेकिन कहते हैं ना अंत भला तो सब भला. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे हैं. यकीन मानें, पब्लिक ओपिनियन के बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

अगर अभी तक आपने मूवी टिकट बुक नहीं की है, तो फिल्म की तारीफ सुनने के बाद आप तुरंत आदिपुरुष को देखने का प्लान बनाने वाले हैं. आप इस नंबर पर टिकट बुक कर सकते है 8878238169 सिटी सिनेमा बसना 

प्रभास के एंट्री सीन पर झूमे फैंस
सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिल रही है. प्रभास फैंस खुशी से झूम रहे हैं. थियेटर्स से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.

ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो प्रभास की फिल्म हिट है. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है अब प्रभास ‘बाहुबली’ जैसी सक्सेस दोहराने वाले हैं. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं. फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है.

एक्शन सीक्वेंसदेखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. उनका कहना है आदिपुरुष फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है. स्क्रीनप्ले और म्यूजिक की सराहना लोग कर रहे हैं. फैंस को फर्स्ट हाफ बेहद पसंद आया है. उनका कहना है सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है.

फिल्म के कई सीन्स देख लोगों को बाहुबली का प्रभास याद आ गया है. आदिपुरुष में भगवान राम के पिता का रोल किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रभास ने किया है. ये इत्तेफाक लोगों को बाहुबली से कनेक्ट करा रहा है. बाहुबली में प्रभास ने ही बाप-बेटे दोनों का रोल प्ले किया है.

अब राम के साथ-साथ राजा दशरथ के रोल में प्रभास अन्ना को देख फैंस गदगद हो गए हैं. राम-सीता (प्रभास-कृति सेनन) का स्वयंवर, रावण वध का सीन भी वायरल है.

Back to top button
error: Content is protected !!