सिंघोड़ा: फटाके का परिवहन करते हुए 14 लाख 56 हजार रु. के अवैध फटाको के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

बड़ी खबर सिंघोड़ा से आ रही है जहाँ पुलिस ने अवैध फटाका परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे
सिंघोड़ा: पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सिंघोडा चौक मे मुखबीर से सूचना मिला कि बरगढ उडिसा की ओर से रायपुर की ओर सफेद रंग के बोलेरो पिकप वाहन मे अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ फटाखा लेकर जाने वाला है।
सूचना मिलने पर सिंघोडा चौक मे उपस्थित गवाहो को साथ मे लेकर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल चेक पोस्ट पहूंचा एवं सूचना प्राप्त पीकप वाहन के आने का इंतजार किया गया कुछ समय पश्चात एक सफेद रंग का बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक CG 04 NW 3826 आने पर उक्त वाहन को रूकवाया गया जो वाहन के उपर खाकी रंग का कार्टून रखा था जिसे चेक किया गया तो कार्टून के अंदर फटाखा भरा हुआ था ।
उक्त पीकप वाहन के चालक को पूछने पर अपना नाम हरीश कुमार सोनकर पिता शंकरलाल सोनकर उम्र 32 साल निवासी सोनकर पारा भाठागांव रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) का रहने वाला बताया एवं बगल सीट मे बैठा व्यक्ति अपना नाम केशव राम सोनकर पिता स्व. द्वारिका सोनकर उम्र 32 साल निवासी मंदिरपारा भाठागावं रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)का रहने वाला बताया
आरोपियों के कब्जे से 1- 25 नग खाखी कार्टून के अंदर 498 डिब्बा ROCK SHOW SUNSHINE स्काई फटाका 24 कार्टून मे 20-20 डिब्बा एवं 01 कार्टून मे 18 डिब्बा कुल 498 डिब्बा फटाखा कीमती 956160 रूपये 2- एक बोलेरो पिकप वाहन सफेद रंग का क्रमांक CG 04 NW 3826 इन्जन नंबर NOTNN1H85000 चेचिस नंबर MAIZU2TNKNIH73219 मय चाबी कीमती 500000 रूपये। 3- नगदी रकम 11,800 रूपये जूमला कीमती 1467960 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर किया गया
एवं आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 286 भादवि, व विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9B(1)(a)(b) का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी 1- हरीश कुमार सोनकर 2- केशव राम सोनकर को दिनांक 09/11/2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 286-IPC, 9B(1)(a)(b)-LKS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।