महासमुंद
महासमुंद में आज कोरोना के 08 नए कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि

महासमुंद 02 अगस्त। आज तीन महिला सहित कुल 8 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।ये सभी सरायपाली क्षेत्र से है। मिले 8 व्यक्तियों में से 4 ग्रामीण है 2 ग्राम दो महिलायें राफेल से है वही 1 व्यक्ति ग्राम पलसाभाड़ी और एक बैदपाली से है । सरायपाली SDM ने अधिकारिक पुष्टि की है।
सरायपाली के ग्राम राफेल से दो नए कोविड-19 पॉज़िटिव का मामला सामने आया है ये दोनो क्रमशः 20 और 21 वर्षीय महिला है। इसी तरह सराईपाली के नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत 02कोरोना पॉजिटिव मिले जिनकी उम्र क्रमशः 45वर्षीय महिला और 25वर्ष पुरूष शामिल है। इन सबका कॉंटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है।