बसना

बसना: मृत व्यक्तियों के शरीर को गंदगी के बीच रखकर उसका मजाक बनाया जा रहा है,बसना नगर पंचायत के साथ 102 ग्राम पंचायत और आस-पास के लोगो के लिए सिर्फ एक ही चीरघर

बसना। महासमुंद जिले में मृत व्यक्तियों के शरीर को कैसे अपमानित किया जाता है यह आज हम आपको बताने बताना चाहते है, यहाँ इंसानियत पूरी तरह मर चुकी है, प्रत्येक मृत व्यक्ति के शरीर को चीरघर में गंदगी के बीच रख उसका अपमान किया जाता है….! महासमुंद जिले का बसना नगर पंचायत यू तो अपनी नगर का अवार्ड पर अवार्ड जीतती आ रही है, लेकिन स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है एक मृत व्यक्ति के शरीर को किस तरह से भारी गंदगी के बीच रखकर उसका मजाक बनाया जा रहा है… उसका अपमान किया जा रहा है।

आपको बता दे कि बसना नगर पंचायत के साथ 102 ग्राम पंचायत और आस-पास के लोगो के लिए सिर्फ एक ही चीरघर हैं। जिसमें सभी का पोस्टमार्टम किया जाता है, जिसके अंदर और बाहर चारों तरफ फैली गंदगी से मृतक के परिजनों का दम घुटता रहता है। गंदगी इतनी अधिक हैं कि मृतक के परिजनों का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहती है। चीरघर के चारो ओर गंदगी का आलम है, बड़े-बड़े पेड़-पौधे उड़े हुए है, जिससे जहरीले जीवजंतु आने की आशंका बनी रहती हैं.

पोस्टमार्टम करते समय निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों को सफाई नही कर, उसी स्थान पर दूसरे मृत का पोस्टमार्टम कर दिया जाता हैं जिसके कारण चीरघर में बदबू से दम घुटने लगता है। पानी और मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए बैठने की सुविधा नही हैं और शाम होते ही असामाजिक तत्वों का शराब पीने का अड्डा बन जाता हैं और शराब पीने के बाद शराब बोतलों को तोड़ दिया जाता हैं जिससे मजबूरन कांच के टुकड़ों पर चलना पड़ता हैं। यहाँ रहने वाले स्थानीय लोग में महेंद्र साव, मनोज गहरवाल, अमीत अग्रवाल का कहना है, कि बसना स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लचर हो गया है किसी को इस परेशानी से कोई मतलब नही है। बसना बीएमओ का प्राइवेट क्लिनिक होने के करण सरकारी हॉस्पिटल को ध्यान नही दे पाते है, चीरघर के साथ सरकारी हॉस्पिटल में भी कोई सुविधा नही है हॉस्पिटल के अंदर में भी गंदगी और बदबू रहते है, इसके बारे में बहुत बार बसना बीएमओ को बोला जा चुका है लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।

पूरे मामले पर महासमुंद भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार पर स्वाथ्य सेवाओ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने भी वहां आते जाते पोस्टमार्टम कक्ष को देखा है वहां पर गंदगी का बहुत ज्यादा आलम है और आप लोगों के माध्यम से भी पता चला अंदर को तो जाकर नहीं देखा था लेकिन आप लोगों के द्वारा जो वीडियो दिखाई गई है उसमें भी पता चला कि एकदम गंदगी बहुत ज्यादा है दूसरी बात मृतक के परिजनो के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती और वहां पर इतनी ज्यादा बदबू आती है। तो इस तरह कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है इनको सिर्फ एक शराब कहां बिक रही है कैसे बिक रही है वहां से कैसी पैसा वसूली की जाए, बस यह एक ही काम में एक्सपर्ट है इनकी सरकार में चाहे सड़क की बात की करे, या इस प्रकार की सुविधा के बारे में बात की जाए पूरी तरह से व्यवस्था चरमरा गई है यहां तक की आप पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भी जाकर देखेंगे वहां पर भी आपको गंदगी देखने को मिलेगा। और जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, उस समय आप देखे हैं सारी व्यवस्था दुरुस्त थी स्वास्थ्य विभाग में भी लगातार जीवनदीप समिति का बैठक होता था और जिस तथा आवश्यकता होती थी उसको पूरी की जाती थी साथ ही सारी चीजों का ध्यान रखा जाता था अभी तो मेरे को पता भी नहीं चलता कि कब जीवनदीप समिति का बैठक होता है जीवनदीप समिति से किसी जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता को पूर्ति की गई इस तरह के जो आवश्यक जरूरी चीजें हैं या उनके लिए सुविधा पहुंचाया जाए ऐसा कुछ भी इस कार्यकाल में नहीं दिख रहा है कुल मिलाकर देखें तो कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार करके जिसमें उनको इनकम का स्रोत हो ऐसे में वह ध्यान दे रहे हैं।

विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा का कहना है कि इस संदर्भ में जिला चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से बात करके सफाई व्यवस्था करा दी जाएगी ताकि दोबारा क्षेत्रवासियों को ऐसी परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद डॉ एस आर बंजारे का कहना है कि मैंने इस मामले पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया है कि कल ही शव परीक्षण केंद्र है उसकी पूरी तरह से साफ सफाई करके वीडियो बनाकर मुझे प्रेषित करें और एसडीएम सरायपाली को भी इस बारे में अनुरोध करूंगा कि वह भी अपना योगदान बनाएं साथ में बसना बीएमओ को निर्देशित किया है कि नगरपालिका के मुख्य अधिकारी उन्हें भी इस बारे में अवगत कराएंगे।

Back to top button