
सारंगढ़,बिलाईगढ़: शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी इतना शातिर था कि पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक साल पहले पीड़ित युवती ने सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसे ग्राम सिरोली निवासी सुरेन्द्र सिदार ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब उससे शादी करने बोला गया तो वह शादी करने से मना कर दिया. तंग आकर पीड़िता ने घरवालों के साथ थाने में जाकर सुरेंद्र सिदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
रिपोर्ट के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया था और पुलिस की नजरों से छुप-छुपकर जगह बदल-बदल का रह रहा था. जहां बुधवार को मुखबिर से पुलिस को आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली. सारंगढ़ पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया.