नाबालिक के अपहरण मामले में महासमुंद पुलिस को मिली सफलता 24 घंटे के भीतर ही अपहृत बालिका को बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 01/11/2022 को प्रार्थी थाना- कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 01/11/2022 के शाम 04.30 बजे एक एयर बैग में एक दो जोड़ी कपडा रखकर डांस सिखने जा रही हु कहकर घर से निकली है जो अब तक वापस नहीं आई है पता तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला शायद किसी के द्वारा इसकी बच्ची का अपहरण कर लेने का संदेह जाहिर किया एंव एक अपचारी बालक द्वारा इसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की बात बताई | चूँकि मामला एक 13 वर्ष के छोटी उम्र के बच्ची से सम्बंधित था |
अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने महासमुंद पुलिस तथा सायबर सेल की टीम तत्काल एक्टिव किया एवं अपहृता तथा अपचारी बालक के सम्बन्ध में पतासाजी लगाया गया | थाना– कोतवाली में अपराध क्रमांक 488/22 धारा- 363 भादवि कायम किया गया | पुलिस की टीम को जानकारी मिली की दोनों नाबालिक रायपुर की ओर गए है तब एक टीम दोनों की पतासाजी हेतु रायपुर की ओर रवाना किया गया |
रायपुर पहुँच कर पतासाजी करने एवं अंतिम बार किसी अन्य के मोबाइल को मांगकर किये गए कॉल के आधार पर मोबाईल लोकेशन लेने पर पता चला की अपचारी बालक एवं अपहृता रायपुर के भांठागाँव इलाके में है | तब पुलिस पार्टी लोकेशन के आधार पर वंहा पहुंची और विधिवत कार्यवाही करते हुए अपहृता को बरामद किया गया साथ ही विधि से संघर्षरत बालक के नाबालिक होने से विधिपूर्ण कार्यवाही की गयी |
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुन्जे एवं अनु.अधि. (पुलिस) मंजुलता बाज के निर्देशन में थाना- प्रभारी कुमारी चंद्राकर,उनि संजय सिंह राजपूत, सउनि सुरेश सिंह परिहार, प्र.आर. प्रकाश सिंह ठाकुर,विजय जांगडे, रिजवान, शोभा वर्मा सायबर सेल से आर. विकास चंद्राकर, अभिषेक सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा |