महासमुंद
महासमुंद: नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया आरोपी मामला दर्ज

महासमुंद से एक नाबालिक बच्ची का अपहरण का मामला सामने आ रहा है जिसमे
प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह सुबह से काम में चली गई थी घर में उसकी लड़की व उसकी मां घर में थे शाम के समय वह काम करके वापस घर गई तब उसकी मां बताई कि शाम करीबन 4:30 बजे उसकी बेटी एक एयर बैग में एक-दो जोड़ी कपड़ा रखकर डांस सिखने जा रही हूं कहकर घर से निकली है जो वापस नही आई।जिसका पता तलाश करने पर कोई पता नही चला उसकी लड़की को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है वह बताई की उन्हें अपने मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के उपर संदेह है कि उनकी लड़की को वह भगाकर ले गया है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 363-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।