रायपुर
पी ए बी प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम बघेल से भेंट

पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री स्वरूप कुमार साहा ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल से औपचारिक भेंट की और इस दौरान वे राज्य की व्यावसायिक गतिविधियों में बैंक की भूमिका तथा व्यवसाय बढ़ोतरी पर चर्चा की।
इस अवसर पर अंचल प्रबंधक, रायपुर श्री वी.श्रीनिवास एवं मंडल प्रमुख रायपुर श्री मनमोहन लाल चांदना मौजूद थे।