बसना

बसना: आमापाली चौक में जुआ खेल रहे 5 आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 31.10.2022 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि आमापाली चौक कच्ची रास्ता पास कुछ लोग अवैध रूप से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर तासपत्ती से जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस हमराह स्टाफ को लेकर तस्दीक हेतु रवाना हुआ कि आमापाली चौक कच्चा रास्ता में कुछ लोग तासपत्ती से काटपत्ती नामक रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे

जिन्हे हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर कुल 05 लोगो को पकडा जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. गुलाम सादिक पिता गुलाम जिलानी उम्र 38 साल वार्ड नं0 08 गुरूनानक वार्ड बसना, 2. पदमनाभ पण्डा पिता तिर्थो पण्डा उम्र 45 साल निवासी रसोडा, 3. झनक नायक पिता स्व0 रामसिंग नायक उम्र 33 साल निवासी खेमडा 4. रामनाथ नायक पिता पुनुराम नायक उम्र 45 साल निवासी खेमडा , 5. प्रहलाद मलिक पिता निशामणी मलिक उम्र 52 साल निवासी रसोडा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताये।

जिनके पास एवं फड़ से 1. नगदी रकम 3750 रूपये 2. 52 पत्ती तास मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया । तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर अपराध धारा 13-LHY जुआ एक्ट के तहत अपराध [पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button