महासमुंद

महासमुंद; लोहे का चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

महासमुंद: पुलिस आज दिनांक 28.10.22 को सूचना प्राप्त हुआ की शिव चौक गुडरू पारा महासमुंद आम जगह पर रिंकु साहू अपने कब्जे पर एक लोहे का चाकू रख कर आम जनता के समक्ष लहराते हुये आम जनता को भयभीत कर रहा है

सूचना मिलने पर पुलिस गुडरू पारा शिव चौक महासमुंद पहुची वहा पर देखा की आरोपी रिंकु साहू अपने कब्जे पर एक लोहे का चाकू को अपने हाथ मे अवैध रूप से रख कर उसे आम जगह पर लहराते हुये, आम जनता को भयभीत कर रहा था। जिससे की आस पास के लोग काफी भयभीत थे उक्त कार्यवाही में मोहल्ले वाले एवं स्टाफ के साथ मिलकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा, पूछताछ करने पर अपना नाम रिंकु साहू पिता मन्नू लाल साहू उम्र 22 साल वार्ड नं0 18 गुडरू पारा महासमुंद का होना बताये। आरोपी के कब्जा मे रखा हुआ एक लोहे का चाकू बरामद किया गया तथा चाकू को जाप्ता किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!