महासमुंद; 38 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

महासमुंद: पुलिस को दिनांक 27.10.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक महिला अपने घर के सामने ग्राम परसकोल में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखी है सूचना मिलने पर गवाहों लेकर ग्राम परसकोल के राजिम बाई लहरे के घर के सामने गये घेराबंदी कर एक महिला को पकडे जो अवैध रूप से शराब रखना बताई।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजिम बाई लहरे पति सुरेश लहरे उम्र 36 साल परसकोल थाना व जिला महासमुंद का रहने वाली बताई। जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर शराब रखना बताई तदुपरांत शराब रेड की कार्यवाही पर मौका पर गवाहों एवं पुलिस स्टाफ की तलाशी पंचनामा तैयार कर तलाशी लेने पर संदेही राजिम बाई लहरे के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 38 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 ML भरी हुई जुमला 6840 ML जिनकी कुल कीमत 3040 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।